सड़क के लिए किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
सेंदुरिया जाने वाले मार्ग को गड्ढामुक्त बनाने एवं चौड़ीकरण के लिए तीसरे दिन भी आंदोलन
गुरवलिया बाजार/उजारनाथ। दुदही क्षेत्र के गुरवलिया बाजार से खलवापट्टी, उजारनाथ होते हुए सेंदुरिया जाने वाले मार्ग को गड्ढामुक्त बनाने एवं चौड़ीकरण के लिए चल रहा आंदोलन रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को इन लोगों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जब तक प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।
गुरवलिया बाजार से सेंदुरिया होते हुए यह सड़क एनएच को जोड़ती है। इस मार्ग से होकर सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन अब यह मार्ग एकदम बदहाल हो चुका है, जिससे इस रास्ते से आने जाने वाले राहगीर परेशान हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने बताया ीिक तीसरा दिन है लेकिन अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे प्रशासन की उदासीनता साफ झलकती है। जब तक प्रशासन इस मार्ग के निर्माण का आश्वासन नहीं दे देता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
धरना-प्रदर्शन में मौजूद लोगों को जिलाध्यक्ष, हनुमान सेना विनोद यादव, नरेंद्र मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि संतोष उर्फ खोखा सिंह व किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता आदि ने संबोधित किया। इस दौरान अब्दुल हक, धर्मेंद्र सिंह, भगवान सिंह, अजीत शर्मा, सुजीत शर्मा, विशाल गोंड, अरविंद खरवार, नूर हुड्डा आम पार्टी जिलाध्यक्ष, अंकुश गुप्ता, सियाशरण पांडेय व गोलू कश्यप आदि मौजूद रहे।