कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के टेढ़ी गांव के राजमन छपरा टोले पर गुरुवार की सुबह पुराने विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला सहित दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए।
गांव निवासी रामजतन व नरेश दोनों भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। दोनों भाइयों द्वारा बंटवारे से पूर्व गांव में ही एक खेत रेहन लिया गया था और उसमें तोरी की बोआई कर दी गई थी। अभी खेत के मामले में लेन देन फाइनल नहीं हुआ था कि सुबह एक पक्ष तोरी काटने चला गया। इस बात की जानकारी जब दूसरे पक्ष को हुई तो वह भी मौके पहुंच गया तथा मामला निपट जाने पर तोरी काटने को कहने लगा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और मारपीट हो गयी। इसमें शंभू (28), विजय (22), नरेश (62), मीरा ( 21) घायल हो गए। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दे दी, जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।एक महीने पूर्व ही बरजा लगाने को लेकर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें आठ लोग घायल हुए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि डायल 112 गई थी जो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई थी। अभी किसी ने सूचना नहीं दी है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।